Ladies or girls use face bleach to get instant glow, but apart from fruit bleach or gold bleach, they are hardly aware of other variety of face Bleach. Yes, nowadays you get variations and options of everything. Nowadays you will find different types of bleaches in the market, and they provide different benefits as per your skin. If you also are big Bleach fan then you must know about different varieties available in market. Watch this informational video here.
चेहरे को बेदाग और इंस्टेंट ग्लो लाने के लिए महिलाऐं या लड़कियां फेस ब्लीच का इस्तेमाल करती है पर फ्रूट ब्लीच या गोल्ड ब्लीच के अलावा शायद ही उन्हें ब्लीच के और भी वैराइटी के बारें में पता हो । जी हां,आजकल हर चीज़ में आपको वेराइटी और ऑप्शन्स मिल जाते है। ऐसा ही कुछ ब्लीच के साथ है ,आजकल मार्केट में आपको कई तरह के ब्लीच मिल जाएंगे जिनके ज़रूरत और फायदे अलग होते हैं ।अगर आप भी किसी भी ब्लीच का इस्तेमाल करती हैं, तो उससे पहले ब्लीच के अलग-अलग टाइप्स के बारे में जान लें ।